मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में वैश्य बन्धु समाज द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह में प्रतिभाग करते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन का जीवन सदैव जनसेवा और सद्कार्यों के लिए समर्पित रहा।
महाराजा अग्रसेन ने सदैव समाज के हित के बारे में सोचा
उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने सदैव समाज के हित के बारे में सोचा और जनकल्याण के साथ ही समाज को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए एक नई सोच विकसित करने का कार्य किया। पूरे विश्व को संदेश दिया कि समाज को परस्पर जोड़कर सभी को समृद्ध और खुशहाल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराजा अग्रसेन ने हर वर्ग के कल्याण का जो सपना देखा था।उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी केंद्र व राज्य सरकार मिलकर धरातल पर उतारने हेतु कार्य कर कर रही है।
विश्व में भारत की विश्वसनीयता निरन्तर बढ़ रही है
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज देश व प्रदेश के अन्दर एक नई कार्य संस्कृति आई है, जिसके परिणामस्वरूप विश्व में भारत की विश्वसनीयता निरन्तर बढ़ रही है और एक समरस, सशक्त तथा समर्थ भारत बन रहा है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द, पूर्व विधायक लक्सर संजय गुप्ता, संदीप गोयल, पूर्व विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर, डॉ. विशाल गर्ग, सुधीर अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।