March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: नदी में गिरी कार,चार की मौत

प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ।अब एक और दुखद खबर देहरादून के  विकासनगर से सामने आई है।यहां दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

कार के नदी में गिरने से सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत

देहरादून के  विकासनगर में देहरादून-चकराता मार्ग पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक कार के नदी में गिरने से उसमें सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के मुताबिक  यह घटना हिमाचल प्रदेश सीमा के कोटी त्यूनी रोड पर मिनस के पास हुई जहां दर्दनाक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में टोंस नदी में जा गिरी कार में सवार चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई।

टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई

आज सुबह तहसील चकराता से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि चकराता मार्ग पर मिनक में एक वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन (maruti spreso HP 08 A 4323) में 04 लोग सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग से 300 मीटर नीचे नदी में गिरा हुआ था। वाहन में स्वार व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए  रोप के माध्यम से खाई में उतरकर वाहन तक पहुँच बनायी। SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कड़ी मशक्कत से 04 व्यक्तियों के शवों को बरामद कर स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का विवरण

मृतकों की पहचान अमरजीत ठाकुर उम्र 35, संदीप उम्र 32, प्रवीण उम्र 30, मोहित उम्र 28 के रूप में हुई जो वाहन maruti espreso HP 08 A 4323 से जा रहे थे ये सभी लोग चौपाल शिमला के रहने वाले थे।