उत्तराखंड: सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में सीएम पुष्कर सिंह धामी को मिला यह स्थान

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शक्तिशाली भारतीयों की सूची में शामिल हुए हैं।

61वें शक्तिशाली भारतीय बनें सीएम पुष्कर सिंह धामी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें उन्हें 61वें नंबर पर जगह मिली है। पिछले साल की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारतीयों में 93वें नंबर पर शामिल थे।

एक्स पर खुब ट्रेंड हुआ यूनिफॉर्म सिविल कोड

दरअसल उन्होंने उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराकर और सख्त नकल विरोधी कानून बनवाया। जिसके बाद यूसीसी के ड्राफ्ट पर उनके इस फैसले की जमकर तारीफ हुई। साथ ही यूनिफॉर्म सिविल कोड एक्स पर ट्रेंड करता रहा।