ऋषिकेश के छिद्दरवाला में सौंग नदी में एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गयी। यह पयर्टक महाराष्ट्र से अपने दोस्तों के साथ यहां आया हुआ था।
महाराष्ट्र का रहने वाला था मृतक-
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम सुल्तान चरनिया (48) पुत्र सदुद्दीन चरनिया, निवासी थाने विरार, वेस्ट बसई, महाराष्ट्र, मुंबई चार-पांच बच्चों के साथ सौंगनदी तट पर नहा रहा था। तभी एक बच्ची का पैर अचानक फिसल गया और वह पानी के बहाव में बहने लगी। जिसे सुल्तान बचाने के लिए बढ़ा और वह भी बहने लगा। इससे वहां भीड़ एकत्र हो गई। जिसमें बच्ची को बचा लिया गया लेकिन सुल्तान पानी के बहाव में बह गया। मृतक प्रकृति आधारित जीवन की शिक्षा के लिए कार्य करने वाली एक प्रगति संगम में कार्यक्रम समन्वयक के पद पर कार्य कर रहा था।
शव किया बरामद-
इस घटना की सूचना पर पंहुची थाना रायवाला पुलिस और एसडीआरएफ ढालवाला की टीम ने व्यक्ति को ढ़ूढ़ने का प्रयास किया। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर नदी से बाहर निकाला गया।