रुद्रपुर : सिडकुल ढाल पर लाइन मरम्मत का कार्य कर रहा संविदा कर्मी करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने संविदा कर्मी की मौत पर जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
पोस्टमार्टम कराने को लेकर भी हुआ हंगामा
जानकारी के मुताबिक दिनेश शर्मा(32) पुत्र राम प्रसाद शर्मा निवासी इंदिरा कालोनी बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में तैनात था। रविवार रात 10 बजे वह अन्य कर्मचारियों के साथ सिडकुल ढाल पर लाइन मरम्मत का कार्य कर रहा था। इस दौरान करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसके साथी कर्मी आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। मामला बढ़ता देख कर्मचारी और अधिकारी वहां से भाग निकले। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।