आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। वही पूरे देश में कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के प्रयास जारी है। इसी कड़ी में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए आज से टीकाकरण महाभियान चलाया जा रहा है।
टीकाकरण की बढ़ेगी रफ़्तार-
जिसमें सरकार ने दिसंबर अंत तक 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत व्यक्तियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य तय किया है। उत्तराखंड में 1 हजार केंद्रों पर 2 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए प्रदेश में कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए आज प्रदेश भर में महाभियान चलाया जा रहा है।