March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: कमरे में फांसी से लटका मिला युवक का शव

 1,181 total views,  4 views today

ऋषिकेश: राजस्थान निवासी एक युवक ने आवास विकास में किराए का कमरा लेकर रह रही पत्नी के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पत्नी ऋषिकेश एम्स में नर्सिंग आफिसर है जो आजकल मातृत्व अवकाश पर अपने मायके गई हुई है।

मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया

मृतक की पहचान रमेश प्रजापति (27) निवासी ग्राम टमकोर थाना मलसीसर जिला झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है। रमेश की पत्नी संगीता एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग आफिसर के तौर पर कार्यरत है, जो करीब एक माह से मातृत्व अवकाश पर अपने मायके जयपुर राजस्थान में है। जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर को रमेश आवास विकास कालोनी में आया। मकान मालिक से चाबी मांग कर वह तब से यहां रह रहा था। मंगलवार शाम जब मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा बंद पाया तो उन्होंने रमेश को आवाज दी। मगर, कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जिसके बाद मकान मालिक ने रमेश के पिता को इसकी सूचना फोन करके दी।बुधवार सुबह रमेश के पिता सरदार राम प्रजापति यहां पहुंचे। उन्होंने किसी तरह दरवाजा खोला तो कमरे में रमेश का शव फांसी पर लटका मिला। मामले की जांच कर रहे एम्स चौकी प्रभारी शिवराम ने बताया कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उसके परिवार को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है।