रामनगर: 14 दिन से लापता युवक का शव सिंचाई नहर में मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक गूलरघट्टी के पास लोगों ने सिंचाई नहर में शव पड़ा दिखा। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मृतक की शिनाख्त सनी(24) उर्फ मोगेंबो पुत्र राजेंद्र निवासी गिहार बस्ती भवानीगंज के रूप में हुई। मृतक बीती 14 नवंबर से लापता था। मृतक की मां जयंती देवी ने 15 नवंबर को कोतवाली में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। देखने से शव 10 से 12 दिन पुराना लग रहा है। बता दें कि नहर में सनी का शव कंबल से लिपटा हुआ मिला था। परिजनों ने बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।