उत्तराखंड: 5 दिन से लापता युवक का शव सड़ी गली अवस्था में बरामद

रुड़की स्थित जौरासी गांव में पांच दिन से लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव सड़ी- गली अवस्था में फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

घर के पास भूसे के कमरे में मिला शव

जानकारी के मुताबिक शाहरुख निवासी जौरासी गांव बीते 10 नवंबर को अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद भी जब शाहरुख का कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सोमवार सुबह परिजन जब भूसे के कमरे में गए तो वहां उन्हें शाहरुख का शव सड़ी गली अवस्था में फंदे से लटका मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।