उत्तराखंड: बिपिन रावत के नाम पर होगा सैन्यधाम, आज शिलान्यास करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में बनने वाले सैन्यधाम का आज शिलान्यास किया जा रहा है। जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून आ रहे हैं। जिसमें सैन्यधाम के मुख्य द्वार का नाम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है।

शहीदों के स्वजन व वीर नारियों को किया जाएगा सम्मानित-

बताया जा रहा है कि इस दौरान शहीद सम्मान यात्रा का भी समापन होगा। आज रक्षा मंत्री गुनियाल गांव में सैन्यधाम के भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में 204 शहीदों के स्वजन व वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा।