ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में पक्की नौकरी लगवाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने एक युवक से आठ लाख रुपये ठग लिए। दो वर्ष बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी और ना ही पैसे वापस मिले तो पीड़ित युवक के पिता ने इसकी शिकायत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से की। जिसके बाद कोतवाली ऋषिकेश ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीन वर्षों से ऋषिकेश एम्स में संविदा में काम करता है युवक
खटीमा निवासी पूर्व सैनिक कौस्तुबानंद जोशी ने बीते 14 अक्टूबर को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात की। उन्होंने इस मामले की शिकायत करते हुए सैनिक कल्याण मंत्री से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कौस्तुबानंद जोशी ने बताया कि उनका बेटा गोविंद जोशी पिछले तीन सालों से ऋषिकेश एम्स में संविदा में काम करता है। दो साल पहले संजय शर्मा निवासी ऋषिकेश और अर्जुन पाल निवासी श्यामपुर ऋषिकेश ने उनके पुत्र को एम्स में पक्की नौकरी दिलवाने के बदले 12 लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद आरोपितों ने पैसे कम करते हुए आठ लाख रुपये देने को कहा। जिसके बाद गोविंद ने आठ लाख रुपये संजय शर्मा और अर्जुन पाल को दिए थे। उन्होंने कहा कि दो वर्ष बीत गए मगर गोविंद की पक्की नौकरी नहीं लगी। और न ही उन्हें उनके रूपए वापस मिले। इसके बाद उन्होंने इस मामले की शिकायत करने की ठानी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।