उत्तराखंड: अज्ञात वाहन ने युवती को मारी टक्कर, मौत

काशीपुर से पीरूमदारा आई एक युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नर्सिंग की छात्रा थी युवती

जानकारी के मुताबिक पीरूमदारा निवासी रिटायर्ड फौजी मनवर नेगी की पुत्री मनीषा नेगी (20) नर्सिंग की छात्रा थी। वह काशीपुर से टेंपो में पीरूमदारा पहुंची। साईं मंदिर के पास वह सड़क पार करने लगी तभी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को काशीपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर युवती के परिजनों को शव सौंप दिया।