March 27, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: इस माह के वेतन के साथ मिलेगा कर्मचारियों को 3 प्रतिशत बढ़ा हुआ डीए

 1,102 total views,  4 views today

उत्तराखंड राज्य के कर्मचारियों को बढ़े हुए तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) का लाभ इस माह के वेतन के साथ मिल सकता है। वित्त विभाग की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग सकती है। पहले कर्मचारी यह मानकर चल रहे थे कि उन्हें बढ़े हुए तीन प्रतिशत डीए का भुगतान दीवाली बोनस के साथ हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उम्मीद है कि सरकार इस माह के वेतन के साथ ही कर्मचारियों को डीए का भुगतान करेगी।

चुनाव नजदीक होने के कारण दबाव में सरकार

दरअसल, कर्मचारी उम्मीद कर रहे थे कि राज्य सरकार दिवाली में बोसन के साथ ही डीए का ऐलान करेगी‌ लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। बता दें कि राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति खराब है। लिहाजा अभी तक सरकार ने इसका ऐलान नहीं किया है। वहीं चुनाव नजदीक होने के कारण सरकार पर डीए देने का दबाव है। फिलहाल सचिवालय में चर्चा है कि 3 फीसदी डीए बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और सरकार इस महीने के वेतन के साथ-साथ कर्मचारियों को डीए का भुगतान कर सकती है।राज्य सरकार बीते माह कर्मचारियों के डीए में 11 प्रतिशत की वृद्धि कर चुकी है। इसके बाद सातवां वेतनमान ले रहे कर्मचारियों को अब 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को तीन प्रतिशत डीए का भुगतान कर चुकी है। इसके बाद से ही राज्य में भी डीए बढ़ाने की कसरत जारी है। वित्त विभाग इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर चुका है। करीब ढाई लाख कर्मचारियों और करीब 50 हजार पेंशनर को बढ़े हुए डीए का भुगतान करना है।