उत्तराखंड: प्रदेश में 1 से 15 सितंबर तक जिलों में लगाए जाएंगे रोजगार शिविर- सीएम धामी

उत्तराखंड में युवाओं के लिए स्वरोजगार के रास्ते खोलने और आत्मनिर्भर भारत के मार्ग को मजबूत करने के लिए  उत्तराखंड में युवाओं के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि  इसके लिए प्रदेश में एक से 15 सितंबर तक जिलों में रोजगार शिविर लगाए जाएंगे।

शिविर में इस संबंध में भी दी जाएगी जानकारी-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस शिविर में अधिकारी केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।