June 10, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अवैध लीसे का कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, करने चला था 280 टिन लीसे का कारोबार, हुआ गिरफ्तार

 4,536 total views,  2 views today

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी/एस0ओ0जी0 को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को 280 टिन अवैध लीसा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।

चैक करने पर 280 टिन अवैध लीसा कीमत करीब (4,20,000 रुपये) बरामद हुआ

आज दिनांक 06.08.2021 को उ0नि0 अमरपाल प्रभारी चौकी धारानौला पुलिस टीम के साथ लोधिया बैरियर में चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार से हल्द्वानी की तरफ जा रहे वाहन संख्या UK04CA -3286 टाटा ट्रक जिसे चालक राजेन्द्र सिंह गड़िया उम्र- 39 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह गड़िया निवासी पोथिंग कपकोट बागेश्वर चला रहा था।  संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोक चैक करने पर 280 टिन अवैध लीसा कीमत करीब (4,20,000 रुपये) बरामद हुआ।

आरतोला के जंगल से  ला रहा था लिसा

मामले में चौकी प्रभारी धारानौला उ0नि0 अमरपाल ने बताया कि अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार सतर्क नज़र रखते हुए वाहन चैकिंग किये जा रहे हैं, इसी दौरान आज ट्रक से अवैध लीसा बरामद हुआ है, चालक पूछताछ में लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ किये जाने पर चालक ने बताया कि वह आरतोला के जंगल से लीसा ला रहा था, तथा बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तार कर तथा बरामदा लीसे को मय वाहन के कब्जे में लेकर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 73/2021 धारा-26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तथा चालक से लीसे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

पुलिस टीम

पुलिस टीम में उ0नि0 अमरपाल सिंह,  का0 वीरेंद्र गोले,  का0 हिमांशु सिंह शामिल रहे ।