June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: 06 मई को राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर में लगेगा रोजगार मेला, शामिल होंगी यह कंपनियां

 3,925 total views,  2 views today

राजकीय पाॅलीटेक्निक काशीपुर ( ऊधम सिंह नगर) में दिनांक 06 मई 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

रोजगार मेले का आयोजन-

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 30 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी। यह युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है। इसमें अपने टैलेंट के मुताबिक युवा वर्ग मनचाही नौकरी हासिल कर सकता है।