उत्तराखंड: साइबर ठगी का शिकार हुआ फैक्ट्री कर्मी, खाते से उड़े एक लाख रुपये

                                                
देश में लगातार साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ठग अलग अलग पैतरो से लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है।

खाते से उड़ाए एक लाख रुपये-

काशीपुर में साइबर ठग ने एक फैक्ट्री कर्मी के साथ ओटीपी पासवर्ड पूछकर ₹1 लाख रुपए की ठगी कर दी। आईटीआई थाना क्षेत्र के हेमपुर इस्माइल निवासी मुन्नालाल ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा निकट महाराणा प्रताप चौक काशीपुर में बचत खाता है। कुछ दिन पूर्व उसके उसके खाते से ₹500 कट गए थे। जिस पर उसने कस्टमर केयर पर फोन मिलाया था और पैसे वापस करने की बात कही थी। जिसके बाद उसके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि मैं बैंक से बोल रहा हूं और जो मैं पूछूंगा आप वह सब बताते रहना। आपके पैसे वापस आ जाएंगे। जिस पर मुन्नालाल ने उस व्यक्ति को सब कुछ बता दिया। इस दौरान उसके खाते से साइबर ठग ने ₹1 लाख उड़ा दिया।

दर्ज किया मुकदमा-

जिस पर पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ठग की तलाश कर रही है।