June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

पिथौरागढ़: लगातार बारिश होने से ग्रामीणों की बढ़ रही परेशानी, पेयजल की बढ़ रही समस्या

 2,389 total views,  2 views today

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम में बदलाव हो रहा है। जिसमें मैदानी इलाकों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

पेयजल संकट गहराया-

वहीं पिथौरागढ जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। बारिश से लोनिवि अस्कोट का कठपतिया, मलान, मितड़ा, दिगरा अश्वमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है।‌ वहीं ग्राम पंचायत साता को जाने वाली पेयजल योजना भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। बारिश से बेड़ीनाग तहसील की तीन ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं। घाट-पनार सड़क के बंद होने से लोग परेशान हैं।