मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हॉल में शनिवार को राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्या
के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
ने उन्हें पौधा भेंट करने के साथ ही शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आभारी हैं
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रदेश की जनता ने उन्हें जो सम्मान दिया है उसके लिये वे आभारी हैं, उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को वे कभी नहीं भूल सकती हैं।
उत्तराखण्ड भी उनका सहयोगी बना रहेगा
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने सदैव एक अभिभावक की तरह उनका मार्गदर्शन किया। उनका सम्बन्ध उत्तराखण्ड से सदैव बना रहेगा तथा उत्तराखण्ड भी उनका सहयोगी बना रहेगा।