March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मिठाई की दुकान में लगी आग ने लिया भीषण रूप , 11 दुकानों को लिया अपनी चपेट में

 3,104 total views,  2 views today

उत्तराखंड: चमोली में एक मिठाई की दुकान में आग लग जाने से, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग के बेकाबू हो  जाने से 11 दुकान आग की चपेट में आ गए ।

11 दुकानों की भी लिया अपनी चपेट में

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरूवार दोपहर 2 बजकर 22 मिनट में  मिठाई की दुकान में आग लग गयी, आग ने भयंकर रूप ले लिया और 11 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । आग लगने से बाजार में अफरा- तफरी मच गयी । वहीं मिठाई की दुकान में रखे करीब नौ सिलेंडरों में एक के बाद एक विस्फोट होने की वजह से  आग ने और अधिक विकराल रूप धारण कर लिया ।

मौके पर पहुंची एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही पुलिस की टीम

इस दौरान मौके पर चमोली एसडीएम, तहसीलदार के साथ ही पुलिस टीम उपस्थित हुई, पर आग पर काबू पाने में बेबस दिखी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया । फिलहाल दुकान में लगी आग कहाँ से लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है ।