उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। फरवरी का महीना है। साथ ही फायर सीजन भी शुरू हो गया है। ऐसे में आग की घटनाएं भी सामने आती हैं।
मिलेगी यह मदद
जिसके लिए अब इस समस्या से प्रभावी रूप से निपटने के लिए उत्तराखंड वन विभाग ने खास तैयारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभाग ने एक अत्याधुनिक फॉरेस्ट फायर एप्लिकेशन विकसित किया है। यह जंगल की आग की घटनाओं का तुरंत पता लगाएगा और तेजी से प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेगा। इससे वन विभाग की टीमों को आग लगने की सूचना तुरंत मिल सकेगी और वे समय पर वहां पहुंचकर आग बुझाने के काम कर सकेंगे। विकसित किए इस एप्लिकेशन में एक अत्याधुनिक अलर्ट सिस्टम लगाया गया है। एप्लिकेशन में रंग-आधारित संकेत प्रणाली का उपयोग किया गया है। जैसे
• लाल रंग – आग लगी है और फैल रही है।
• पीला रंग – वनकर्मी आग वाले स्थान पर पहुंच चुके हैं।
• हरा रंग – आग को सफलतापूर्वक बुझा दिया गया है।