आम जनता के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु अब कुमाऊँ में भी आम जनता के लिए निशुल्क पैथोलाजी जांच योजना शुरू कर दी गई है। इससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिसमें पहले चरण में ऊधम सिंह नगर, नैनीताल एवं अल्मोड़ा जिले में यह योजना संचालित की जा रही है।
अल्मोड़ा में भी होगी जांच-
अल्मोड़ा जिले के जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में निशुल्क पैथोलाजी जांच हो रही है। जिसमें महिला अस्पताल में भी पहले दिन 100 से ज्यादा सैंपल जांच हुई।