October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

रूद्रपुर से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि इस दौरान युवक ने युवती के अश्लील वीडियो और फोटो भी क्लिक कर लिए। जिसके बाद उसने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए लाखों रुपए हड़प लिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र निवासी एक युवती सिडकुल की एक कंपनी में जुलाई तक कार्यरत थी। इस दौरान उसकी पहचान अंकुर कुमार पुत्र बाबूराम निवासी लेबर कालोनी भेल सेक्टर पांच से हो गई। अंकुर कंपनी में आपरेटर था। आरोप है कि अंकुर ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और‌ साथ ही अश्लील वीडियो व फोटो भी बना ली। जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने पहले बहन की शादी के लिए 50 हजार रुपये ले लिए। उसके बाद अंकुर ने उससे दो लाख रुपये वसूले।

जान से मारने की दी धमकी

आरोप है कि युवक ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 16 नवंबर को अंकुर के चचेरे भाई ने शादी की तारीख तय करने के लिए उसे घर बुलाया। यहां अंकुर कुमार, पिता बाबूराम, माता लोकेश, अंकित, अक्षय, बहन हेमलता व प्रीति, ताऊ जयपाल, बेटा सतेंद्र, ताई संती ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद युवती को पुलिस में मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद युवती ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!