उत्तराखंड: अच्छी खबर: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम का सफर होगा आसान, इस परियोजना को केंद्र से मिली मंजूरी, जानें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से जुड़ी जरूरी अपडेट है।

उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना को मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे बनाई जाएगी। इस परियोजना को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम की पर्वतमाला परियोजना के तहत इस परियोजना को मंजूरी मिली है। बताया है कि इस परियोजना से यात्रा में लाभ मिलेगा। अभी वर्तमान में 8-9 घंटे लगते हैं, इसके बनने के बाद घटकर 36 मिनट की हो जाएगी। जिसके बाद रोपवे के माध्यम से श्रद्धालु मात्र 30 मिनट में बाबा केदार के धाम पहुंचेंगे। इससे तीर्थयात्रियों का सफर आसान बनेगा। इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। बीते बुधवार को केदारनाथ रोपवे परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस रोपवे परियोजना पर करीब 4,081 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस रोपवे को डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) मोड पर विकसित किया जाएगा।