September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस, पीसीएस अफसरों के किये तबादले, जाने किसको, कौनसा कार्यभार सौंपा

उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस समेत सात प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। आईएएस अफसरों के दायित्व बढ़ा दिए गए हैं, जबकि पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है।

पीसीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। 

पीसीएस अधिकारी राजेंद्र कुमार को समाज कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया है। पीसीएस राजेंद्र कुमार से निदेशक प्रशासन व मानिटरिंग, पंतनगर विवि, ऊधमसिंह नगर और मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर विवि का दायित्व हटा दिया गया है। ये सारे कार्यों का दायित्व अब पीसीएस अधिकारी विनोद गिरी गोस्वामी देखेंगे। 

वन ,पर्यावरण का कार्यभार सचिव प्रभारी विजय कुमार देखेंगे

सचिव प्रभारी विजय कुमार यादव को वन, पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है
अपर सचिव आशीष कुमार चौहान धर्मस्व का प्रभार देखेंगे। 

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है

पीसीएस रामदत्त पालीवाल को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। उनका अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से तबादला किया गया है। आयोग में परीक्षा नियंत्रक रहे मोहम्मद नासिर को हरिद्वार से हल्द्वानी अपर निदेशक, प्रशिक्षण निदेशालय के पद पर भेजा गया है। 

अब्ज प्रसाद वाजपेयी कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए महाप्रबंधक होंगे

अब्ज प्रसाद वाजपेयी कुमाऊं मंडल विकास निगम के नए महाप्रबंधक होंगे। उनका तबादला ऊधमसिंह नगर के डिप्टी कलेक्टर के पद से किया गया है ।

पीसीएस अशोक कुमार जोशी को अपर जिलाधिकारी बनाया गया

पीसीएस अशोक कुमार जोशी को कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल के महाप्रबंधक पद से हटाकर अपर जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है।

फिंचाराम चौहान  को अपर जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया

फिंचाराम चौहान को डिप्टी कलेक्टर टिहरी व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी टिहरी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनका तबादला अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है।

You may have missed

error: Content is protected !!