उत्तराखंड: आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण मामले में हाईकोर्ट में 25 फरवरी को सुनवाई, जाने


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ उत्तराखंड हाईकोर्ट प्रदेश के वरिष्ठतम आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी के स्थानांतरण के मामले में 25 फरवरी को सुनवाई करेगा।

याचिका में कही यह बात-

बुधवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में आइएफएस भरतरी की याचिका पर सुनवाई हुई। राजीव भरतरी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि वे राज्य में भारतीय वन सेवा के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। सरकार ने 25 नवंबर 2021 को उनका स्थानांतरण प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) पद से अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड के पद पर कर दिया। यह संविधान के खिलाफ है। राजीव भरतरी ने कहा कि उन्होंने सरकार को चार प्रत्यावेदन दिए लेकिन इन पर सुनवाई नहीं की गई। उनका स्थानांतरण राजनीतिक कारणों से किया गया है जिसमें उनके सांविधानिक अधिकारों का उल्लंघन हुआ है।