उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ दून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र से एक मामला सामने आया है।
जाने पूरा मामला-
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती ने चमोली जिले के विकासखंड घाट में राजस्व पुलिस से इसकी शिकायत की थी। शिकायत में उसने बताया कि करीब सात साल पहले देहरादून में एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। उसी कंपनी में घाट (चमोली) निवासी विरेंद्र भी काम करता था। जिसके बाद दोनों में बात होने लगी। जिसके बाद युवक ने सात साल तक शादी का नाटक कर युवती को साथ रखा और युवती का कई बार गर्भपात कराया। जिसके बाद अब युवक फरार हो गया। जिस पर युवती विरेंद्र के गांव पहुंच गई। वहां उसे पता चला कि विरेंद्र की शादी हो रही है। युवती ने इसका विरोध करने पर हाथापाई और गाली-गलौज किए जाने का आरोप भी लगाया है। इस मामले में युवती ने थाने में शिकायत की है।
केस दर्ज-
दून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला प्रकाश में आया है। एक युवक ने सात साल तक शादी का नाटक कर युवती को साथ रखा। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और कई बार गर्भपात कराया। चमोली से जीरो एफआइआर अब क्लेमेनटाउन थाने में ट्रांसफर की गई है।