यहां पीआरडी के जवान ने अपने ही गले की नश काटकर आत्महत्या कर ली । मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है । मृतक धूमाकोट तहसील में पीआरडी जवान के पद पर तैनात था। और आज वह छुट्टी पर था ।
अपने ही घर में ब्लेड से अपने हाथ व गले की नस काट दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के तहसील धूमाकोट के ग्राम बाड्यू निवासी सुरेश नेगी पुत्र आनंद सिंह नेगी (उम्र 42) ने अपने ही घर में धारदार हथियार से अपने हाथ से गले की नस काट आत्महत्या कर ली । मृतक की पत्नी सुनीता ने बताया कि वे लकड़ी लेने जंगल गयी हुई थी । जैसे ही वह घर पहुंची तो उसका पति सुरेश नेगी गंभीर हालत में फ़र्श पर पड़ा था । पति को संदिग्ध हालात में देख कर चीख पुकार मच गयी । तभी परिजन और अन्य पड़ोस के लोग इकठ्ठा हुए । और सुरेश नेगी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनी डांडा पहुंचाया । हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया । और अस्पताल पहुंचने के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी ।
जांच में जुटी पुलिस
वहीँ सीओ बलजीत सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।