उत्तराखंड: पति- पत्नी ने की आत्महत्या, 1 वर्ष पूर्व ही हुआ था विवाह

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में एक बेहद दुखद घटना हुई है। जहां पति पत्नी ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पति पत्नी ने की आत्महत्या-

जानकारी के अनुसार ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज के बैकुंठपुर निवासी पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली । पति ने मंगलवार रात जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। वही पत्नी का शव आज सुबह टैगोर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाली पड़े मकान के पास आम के पेड़ पर दुपट्टे के फंदे पर लटका मिला। जिसमें मृतकों की पहचान विप्लव मंडल उम्र 26 वर्ष व दीपा उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। मृतकों का विवाह 1 साल पहले ही हुआ था।

सूचना पर पंहुची पुलिस-

इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पंहुची।  वही पुलिस ने जांच के साथ कार्यवाही शुरू कर दी है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है।