उत्तराखंड में मौसम ने फिर करवट बदली है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक ठंड में इजाफा हुआ है। वहीं कुछ जगहों में बर्फबारी हुई है।
ठंड में हुआ भारी इजाफा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल रविवार को मौसम बदला और ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। वहीं शेष इलाकों में बारिश के चलते तापमान नीचे पंहुचा। जिसमें नैनीताल में सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। रविवार को बरसात के साथ ऊंची चोटियों पर हिमपात देखने को मिला। वहीं किलबरी, पंगोट, स्नोव्यू, चाइना पीक, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की खबर सामने आई। इसके अलावा चोपाता, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चन्द्रशिला, चोपता, दुगलविट्टा, देवरियाताल, कार्तिक स्वामी आदि स्थानों पर भी हिमपात हुआ है।