उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन की शादी संपन्न हुई।
कुमाऊंनी गीतों में थिरके सितारे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मसूरी के सेवाय होटल में बुधवार को कुमाऊंनी रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। ऋषभ पंत की बड़ी बहन साक्षी की शादी लंदन के बिजनेसमैन अंकित चौधरी के साथ हुई। इस वैवाहिक समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, नीतीश राणा, पृथ्वी शाह, राहुल तेवतिया आदि सितारें शामिल हुए। जिसमे लोकगीतों पर दूल्हा-दुल्हन और परिजनों के साथ क्रिकेटर भी जमकर थिरके। साथ ही कुमाऊंनी व्यंजनों का भी स्वाद लिया।