उत्तराखंड: सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की होगी शुरुआत, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

आज खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है। सीएम धामी के निर्देशों पर इस जंगल सफारी की तैयारियां कुछ महीने पहले वन अधिकारियों ने शुरू कर दी थी। अब जंगल सफारी के ट्रैक को तैयार कर आज यानी 18 दिसंबर को इसकी शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरई वन रेंज पहुंचकर जंगल सफारी का शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद पर्यटक जंगल में टाइगर, लेपर्ड, भालू, हिरन, अजगर, क्रोकोडाइल, मोर सहित हजारों किस्म की चिड़ियों का दीदार कर सकेंगे।

जंगल ट्रैक तैयार

जानकारी के मुताबिक जंगल सफारी के लिए 40 किलोमीटर का जंगल ट्रैक तैयार हो चुका है। यहां आने वाले पर्यटकों को जिप्सी के जरिए चार से पांच घंटे की सफारी जंगल में कराई जाएगी। साथ ही सुरई गेस्ट हाउस परिसर में टेंट कॉलोनी भी बनाई जा रही है। जिसमें बाहर से आने वाले वाइल्ड लाइफ के शौकीन रुक कर जंगल की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं। साथ 100 साल पुराने शारदा कैनाल नहर के किनारे-किनारे बने इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन का भी पर्यटक आनंद उठा सकेंगे।