October 2, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: ऑपरेशन स्माइल के तहत उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा 275 गुमशुदाओं को पहुंचाया गया उनके घर, अभियान में AHTU को भी किया गया शामिल

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में जनपद में गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15-09-2021 से 15-12-2021 तक आपरेशन स्माईल अभियान गुमशुदाओ की तलाश हेतु 04 टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया गया।

अभियान मे एण्टी हयूमन टैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी शामिल किया गया है

प्रत्येक टीम द्वारा गुमशुदाओ की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाया गया। अभियान मे एण्टी हयूमन टैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी शामिल किया गया है। अभियान के दौरान अब तक कुल 275 व्यक्तियों, जिनमे 22 बालक, 47 बालिका, 80 पुरुष तथा 126 महिलाओ को टीम द्वारा बरामद किया गया हैं।

error: Content is protected !!