पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा-निर्देशन में जनपद में गुमशुदाओं की तलाश हेतु दिनांक 15-09-2021 से 15-12-2021 तक आपरेशन स्माईल अभियान गुमशुदाओ की तलाश हेतु 04 टीमों का गठन कर तलाशी अभियान चलाया गया।
अभियान मे एण्टी हयूमन टैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी शामिल किया गया है
प्रत्येक टीम द्वारा गुमशुदाओ की तलाश हेतु सुरागरसी पतारसी, मोबाइल सर्विलास, सम्भावित स्थानों पर तलाश कर तथा परिजनों से बात कर पता लगाया गया। अभियान मे एण्टी हयूमन टैफिकिंग यूनिट (AHTU) को भी शामिल किया गया है। अभियान के दौरान अब तक कुल 275 व्यक्तियों, जिनमे 22 बालक, 47 बालिका, 80 पुरुष तथा 126 महिलाओ को टीम द्वारा बरामद किया गया हैं।
More Stories
02 अक्टूबर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज है जयंती, जनमानस पर छोड़ी अपनी अमिट छाप
Health tips: चूना खाने से शरीर को मिलते हैं यह खास फायदें, हड्डियां भी होती है मजबूत, जानें
आज का राशिफल, आज किन राशियों की चमकेगी सोई किस्मत, पढ़िए भविष्यफल