उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध है। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के चलते कावड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है, जिससे कोरोना हावी न हो। वही इसके बावजूद भी कुछ कावड़िएं गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आ रहे हैं।
40 यात्रियों को शटल बसों व ट्रेनों से भेजा वापस-
जिस पर गंगाजल के लिए हरिद्वार आ रहे 40 यात्रियों को शटल बसों व ट्रेनों से वापस भेजा गया। वहीं रेलवे स्टेशन पर 500 यात्रियों की कोरोना जांच कराई गई। वहीं पुलिस ने प्रदेश की सीमा से लगने वाले सभी बॉर्डरो को भी सील किया है।
More Stories
Mann Ki Baat: पीएम नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ में किया नैनीताल की घोड़ा लाइब्रेरी का जिक्र, की सराहना
अल्मोड़ा: शराब पीकर दो लोग मचा रहें थे उत्पात, पंहुचे हवालात
उत्तराखंड: सीएम धामी 25 से 28 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करेगी धामी सरकार