उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड के अलावा 14 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं। जिसके आज नतीजे सामने आ रहे हैं।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर मतगणना हो रही है। जिसमें इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार आशा नौटियाल कुछ वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत कुछ मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
11वां राउंड पूरा
• भाजपा-आशा नौटियाल- 1939
• कांग्रेस- मनोज रावत-1840
• यूकेडी- आशुतोष भंडारी-103
• पीपीआई डेमोक्रेटिक- प्रदीप रोशन रूडिया-21
• निर्दलीय- त्रिभुवन चौहान-229
• निर्दलीय- कैप्टन आरपी सिंह-31