March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सफल हुआ काम्बिंग अभियान: द्वाराहाट पुलिस ने 10 घण्टे में गुमशुदा को किया सकुशल बरामद, परिजनों ने जताया आभार

थाना द्वाराहाट पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया-

दिनांक 17.04.2022 को आवेदक अनिल पाण्डे पुत्र गोकुलानन्द पाण्डे निवासी ग्राम हाट, द्वाराहाट द्वारा गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी कि उसके ताऊ पूरन चन्द्र पाण्डे आ करीब 62 वर्ष पुत्र भोला दत्त पाण्डे निवासी ग्राम पिपलटाना (गंगास) द्वाराहाट अल्मोड़ा जो दिनांक 15.04.2022 को अपने घर से स्याल्दे बिखोली मेला द्वाराहाट आये थे जो अभी तक घर नहीं आये है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय में गुमशुदा पूरन चन्द्र पाण्डे उपरोक्त की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी।

गुमशुदा की तलाश की-

जिसकी जांच थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा उपनिरीक्षक संतोष कुमार देवरानी के सुपुर्द की गयी। जिसके बाद जाँचधिकारी द्वारा आज दिनांक 17.04.2022 की प्रातः से थाने के फोर्स एवं 46 बटालियन बी COY PAC जवानों के साथ ग्राम सुनौली, ग्राम तल्ली सुनौली, ग्राम उभ्याड़ी के जंगल व गधेरो मे तलाश हेतु सघन काम्बिंग अभियान चलाया गया | करीब तीन घण्टे की कड़ी मशकत के बाद गुमशुदा पूरन चन्द्र पाण्डे उपरोक्त को ग्राम तल्ली सुनौली क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।

रास्ता भटकने से हुई देरी-

पूछताछ करने पर गुमशुदा व्यक्ति द्वारा बताया गया कि दिनांक 15.04.2022 को मेले से वापस आते वक्त काफी देर हो गयी थी जिसके कारण वह रास्ता भटक गया था। और रात्रि में उसे काफी बुखार आ गया था जिसके कारण वह चलने फिरने में असमर्थ हो गया था। गुमशुदा उपरोक्त को बरामद करने के बाद उसे थाने लाया गया और थाने में उसके सगे सम्बन्धियों सूचनाकर्ता अनिल पाण्डे आदि को बुलाकर उन्हें गुमशुदा उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।

जताया आभार-

थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही की गुमशुदा के परिजनो उसके सगे सम्बन्धियों एवं क्षेत्र की जनता ने थाना पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

बरामदगी टीम रही शामिल-

1. उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार देवरानी
2. कानि० 280 नापु मो०शाहिद
3.  3. कानि0 37 नापु गिरीश लाल
4. LMK 2355 बालम सिंह (PAC)
5. LMK 2818 नवीन चन्द्र (PAC)
6. कानि० 2734 हरगोविन्दर प्रसाद (PAC)