उत्तराखंड: उत्तराखंड में नए साल पर बिजली सस्ती होगी या महंगी, जाने

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। जल्द नया साल भी आने वाला है। जिस पर अब उत्तराखंड में नए साल पर बिजली महंगी होगी या सस्ती। इसकी जानकारी सामने आई है।

जाने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड बिजली के दामों में बढ़ोतरी के लिए प्रस्ताव तैयार कर चुका है। ऐसे में प्रदेश के 27 लाखों उपभोक्ताओं को झटका लग सकता है। बिजली की बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को बोर्ड बैठक में बिजली की दरों में 23 से 27 प्रतिशत बढ़ोतरी की प्रस्ताव को सहमति मिल गई है। इसके बाद यूपीसीएल दरें बढ़ाने को लेकर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करेगा।