उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को , कोरोना के कुल 1292
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5009 हो गयी है । अब तक कोरोना से 7429 लोगों की मौत हो गयी है । आज 5 मरीजो की मौत भी हुई ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 352177 हो गया है । जिनमें 3329639 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 294 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 441, हरिद्वार 254, नैनीताल 220, पौड़ी 56, अल्मोड़ा 36, चमोली 15, बागेश्वर 7, चंपावत 7, उधम सिंह नगर 193, टिहरी 28, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 14, उत्तरकाशी में 9 नये संक्रमित मिले है ।
1 thought on “उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले 1292 नये संक्रमित, 5 की मौत”
Comments are closed.