1,762 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 51 नए मामलें दर्ज किये गए । आज एक भी मरीज की मृत्यु नही हुई । जबकि अब तक पूरे राज्य में 7359 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 341724 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 327716 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 637 हो गयी हैं । आज 24 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
सबसे अधिक केस
पिथौरागढ़ में आज कोरोना के 9 नए केस मिले। वहीँ देहरादून 9 और नैनीताल में भी 9 नए मामलें आये ।
सबसे कम कोरोना केस
अल्मोड़ा, चमोली, बागेश्वर चंपावत, सभी जिलों में कोरोना के 1-1 मामलें पाये गये ।
अन्य जिलों में कोरोना का हाल
हरिद्वार 3, पौड़ी गढ़वाल 2, रुद्रप्रयाग 4, उधम सिंह नगर 7, उत्तरकाशी में 2 टिहरी में भी 2 नये केस आये ।
More Stories
अल्मोड़ा: 07 केंद्रों में आयोजित हुई UPSC की परीक्षा, दो पालियों में हुई संपन्न
अल्मोड़ा: 30 मई को तिलाड़ी कांड की वर्षी पर प्रदेश व्यापी जन विरोध का आयोजन
बागेश्वर: एसबीआई के पीछे घास के लुट्टो में लगी आग, फायर यूनिट ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई