उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को , कोरोना के कुल 1413
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 4118 हो गयी है । अब तक कोरोना से 7424 लोगों की मौत हो गयी है । आज 1 मरीज की मौत भी हुई ।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 350885 हो गया है । जिनमें 332655 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 482 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
जिलों में आये इतने केस
देहरादून 505, हरिद्वार 299, नैनीताल 139, पौड़ी 147, अल्मोड़ा 21, चमोली 34, बागेश्वर 3, चंपावत 12, उधम सिंह नगर 203, टिहरी 22, पिथौरागढ़ 8, रुद्रप्रयाग 12, उत्तरकाशी में 8 नये संक्रमित मिले है ।
More Stories
अल्मोड़ा: डाॅ. शमशेर सिंह बिष्ट की पांचवीं पुण्यतिथि पर उनके संघर्ष को किया याद, प्राकृतिक आपदा पर कहीं यह बात
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा: विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता हवालबाग की हुई आठवीं वार्षिक आम सभा, 2022-2023 में अर्जित किया इतना लाभ
अल्मोड़ा: विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण का हुआ समापन, खेती के वैज्ञानिक तरीके किसानों को बनाएंगे आत्मनिर्भर