September 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले 1400 से अधिक नये संक्रमित, 1 की मौत

उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  रविवार को , कोरोना के कुल 1413
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में  सक्रिय मामलों की संख्या 4118 हो गयी है । अब तक कोरोना से 7424 लोगों की मौत हो गयी है । आज 1 मरीज की मौत भी हुई ।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी

अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 350885 हो गया है । जिनमें 332655 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 482 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए । 

जिलों में आये इतने केस

देहरादून 505, हरिद्वार 299,  नैनीताल 139,  पौड़ी 147,   अल्मोड़ा 21,  चमोली 34, बागेश्वर 3,  चंपावत 12, उधम सिंह नगर 203, टिहरी 22, पिथौरागढ़ 8, रुद्रप्रयाग 12,  उत्तरकाशी में 8 नये संक्रमित मिले है ।

You may have missed

error: Content is protected !!