4,494 total views, 2 views today
उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज, कोरोना के कुल 36 नए मामलें दर्ज किये गए । अब तक पूरे राज्य में 7387 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो गयी है।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी
पुरे प्रदेश में अब तक, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 343070 हो गया है वहीँ कोरोना की जंग में 329221 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं । अब पूरे राज्य में एक्टिव केस की संख्या 410 हो गयी हैं । आज 9 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर गये ।
4 जिलों में आये इतने केस
चमोली 15, देहरादून 14, पौड़ी गढ़वाल 6 और बागेश्वर में 1 नया मामला आया । अन्य जिलों में आज एक भी कोरोना का केस नहीं आया ।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)