उत्तराखंड: यहां सड़क हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । अब दुखद खबर जनपद चमोली के गोपेश्वर से आ रही है । जहां देर रात्रि एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई । और तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं ।

हादसे में दो की मौत, तीन घायल

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोपेश्वर व कोतवाली चमोली को सूचना मिली की बटलेश्वर मन्दिर, रोली-ग्वाड़ (घिघंराड रोड) के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही थाना गोपेश्वर व कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचे तो बोलेरो वाहन संख्या यूके-11-टीए-8055 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था। जिसमें पांच लोग सवार थे। जिनमें से एक व्यक्ति रोहित पुत्र पान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी-नेल कुड़ाव थाना चमोली की घटना स्‍थल पर मौत हो गई । वहीं संतोष पुत्र विजय सिंह निवासी शैल कुडाव की श्रीनगर बेस चिकित्सालय ले जाते वक्त कर्णप्रयाग में मौत हो गई। दुर्घटना में मुकेश, मनोज और अन्‍य सवार घायल है।जिनका गोपेश्वर में इलाज चल रहा है ।