उत्तराखंड महोत्सव: लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव की धूम, मंच पर‌ दिखी देवभूमि की संस्कृति

लखनऊ में दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भारत रत्न पं. गोविंद वल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर यह महोत्सव आयोजित हो रहा है।

उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महोत्सव में रविवार को दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। मंच पर‌ उत्तराखंड की संस्कृति दिखी। इसके अलावा स्टॉल पर करीने से लगाए गए उत्तराखंड के उत्पादों ने लोगों को आकर्षित किया। अलग-अलग सामग्री के 200 स्टाल लगे हैं, जिसमें उत्तराखंड की दालों, हर्बल जूस, कश्मीरी शॉल, कालीन के साथ स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के साथ खानपान व बाल मिठाई के स्टाल भी लगे हैं।