उत्तराखंड: 150 मीटर गहरी खाई में जा समाई मैक्स, एक की मौत

कोटद्वार: कोटद्वार-पुलिंडा-मथाणा मार्ग पर एक मैक्स खाई में जा समाई। जिससे वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह है पूरा मामला

कोटद्वार-पुलिंडा-मथाणा मार्ग पर वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा समाया जिससे वाहन सवार आनंद सिंह (58) निवासी कांडई गांव की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक सुरेंद्र घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।