June 9, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: मां ने बेटी को कमरे में किया बंद, तीन दिन से रही भूखी प्यासी, जानें कैसे हुआ मामले का खुलासा

 2,045 total views,  4 views today

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यह दिल झकझोर देने वाली खबर कपकोट से सामने आई है। यहां एक मां अपनी बेटी को तीन दिन तक भूखा-प्यासा एक कमरे में बंद करके रखा।

तीन दिन से कमरे में बंद रही किशोरी-

जानकारी के अनुसार कपकोट में एक मां ने अपनी बेटी को कमरे में बंद कर दिया। बेटी ने तीन दिन तक कुछ भी नहीं खाया। ग्रामीणों को जब पता चला कि कपकोट में एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय बेटी को तीन दिन से भूखा-प्यासा रखकर कमरे में बंद कर दिया है तो उन्होंने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी। समिति ने कपकोट थाने को सूचित किया।

अस्पताल में भर्ती-

बताया जा रहा है कि किशोरी की मां मानसिक रूप से ठीक नहीं है। इस वजह से वह भी दो महीने पहले अवसाद में आ गई। दो महीने पहले परिजनों ने किशोरी को जिला अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया। इसके बाद उसका हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज किया गया। सुधार न होने पर उसे देहरादून के सेलाकुई स्थित मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश जोशी एवं अन्य व्यक्तियों की मदद से किशोरी को कपकोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।