विकास कार्यों को सुस्त गति से कार्य करने वाले अफसर को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – बीजेपी सांसद अनिल बलूनी
उत्तराखंड राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने अफसरशाही पर सवाल उठाये हैं उन्होने कहा कि ऐसे अफसर बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे । जो विकास कार्यों को सुस्त गति से करते हैं । उन्होंने कहा कि जो विकास कार्यो की गति को रोकते हैं उन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ।
मोबाइल नेटवर्क को लेकर जताई नाराजगी
सांसद अनिल बलूनी पिछले एक साल से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मोबाइल नेटवर्किंग को लेकर कार्यरत हैं । अभी तक मोबाइल नेटवर्क सुचारू न होने की वजह से उन्होंने नाराजगी जताई है । उन्होंने वन मंत्री से कहा है कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए ।