हल्द्वानी परीक्षा देने आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ यहां प्रतियोगी परीक्षा के लिए आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

बैंक का पेपर देने आए युवक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शाहजहांपुर के मोहल्ला लोधीपुरा निवासी शिवम चौधरी (24) बीटेक उत्तीर्ण करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। रविवार को हल्द्वानी में उसकी बैंक की परीक्षा थी।‌ यहां युवक के गले में दर्द हुआ, उसे बेहोशी की हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई। युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।