उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नति के बावजूद कंधे पर एक सितारा व लाल-नीले रंग के रिबन लगाने पर इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है।
जानें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्देश में कहा गया है कि मुख्यालय की ओर से सभी जिला प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सेवा नियमावली-2018 को संशोधित कर उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और अपर उप निरीक्षक नियमावली-2022 के तहत हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत वेतनमान) के लिए निर्धारित वर्दी (दोनों कंधों पर एक सितारा, लाल व नीले रंग का रिबन) का प्रविधान समाप्त किया जा चुका है। इसके बावजूद भी कुछ पुलिसकर्मी (एक सितारा, लाल-नीले रंग का रिबन, लाल बेल्ट व लाल जूता) वर्दी धारण कर रहे हैं।हेड कांस्टेबल सहायक उपनिरीक्षक की भांति वर्दी धारण करेंगे। ऐसे प्रशिक्षित हेड कांस्टेबल जिन्होंने मौलिक पद (कांस्टेबल के पद की सेवा मिलाकर) के संदर्भ में 16 वर्ष की नियमित संतोषजनक सेवा पूर्ण कर ली है और जिन्हें उप निरीक्षक के पद के समकक्ष वेतनमान स्वीकृत हो चुका है, उन्हें हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत वेतन) का पदनाम दिया जाएगा। हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत वेतनमान) सहायक उपनिरीक्षक की भांति (दो सितारा) वर्दी धारण करेंगे। साथ ही उनके कार्यों का निर्धारण विभागाध्यक्ष निर्धारित करेंगे।