नैनीताल: युवा सभासद‌ की हार्ट अटैक से मौत, क्षेत्र में पसरा मातम

नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। नैनीताल में नगर पालिका के सभासद राजू टांक का 32 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। राजू टांक पालिका के आवागढ़ वार्ड के सभासद थे।

सभासद‌ राजू टांक का हार्ट अटैक से निधन

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिस पर वह खुद उपचार को बीडी अस्पताल पहुंचे थे। जहां जरूरी जांच के साथ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर से परिवार व क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।