उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में कोतवाली क्षेत्र के टांडा उज्जैन में सोमवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक किराए के घर में देह व्यापार की सूचना मिली। जिस पर टीम ने छापेमारी की।
टीम की छापेमारी
पुलिस ने मौके पर दो युवती व चार युवक मुकेश यादव पुत्र रामसुमेर यादव निवासी ठाकुरद्वारा मुरादाबाद, धीर सिंह पुत्र मेघराज निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ जिला पौड़ी गढ़वाल, सत्येंद्र कुमार पुत्र उमेश सिंह निवासी फरीदनगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद, हेमंत कुमार पुत्र शौकीन सिंह निवासी नई कॉलोनी कालागढ़ जिला पौड़ी गढ़वाल को आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
गिरफ्तारी टीम में रहें शामिल
इस मौके पर पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी एसआई ललित बिष्ट, एसआई संतोष देवरानी, मनोज जोशी, हेड कांस्टेबल विनय यादव, नवीन गिरी, रमेश चंद्र, महिला कांस्टेबल रेखा टम्टा, ममता, महिला आरक्षी रिचा शामिल रहे।